Tikri Border: पिछले कुछ दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के बीच टिकरी बॉर्डर खोलने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर लगे हुए बैरिकेड्स हटाए गए हैं. एसकेएम ने हालांकि साफ कर दिया है कि अभी टिकरी बॉर्डर पर सिर्फ दोपहिया वाहनों और एंबुलेंसों की आवाजाही के लिए रास्ता दिया गया.


दरअसल, 26 जनवरी की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर से हरियाणा में दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. शनिवार को दिल्ली पुलिस की ओर से यह रास्ता खोला गया. शुरुआत में हालांकि किसान नेताओं ने रास्ता खोलने का विरोध किया था.


एक बयान में एसकेएम ने कहा कि उसने पहले ही कह दिया है कि दिल्ली पुलिस का कदम उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के दबाव में आया है.  एसकेएम ने कहा कि कोई भी सामूहिक फैसला करने से पहले वह सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.


क्या खत्म होगा आंदोलन?


किसान यूनियन के नेताओं एवं पुलिस के बीच बैठक के बाद रास्ता खोला गया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम को टिकरी बार्डर पर बैरीकेड और कंटीले तार को हटाना शुरू किया था जिन्हें उसने इस दिल्ली-रोहतक राजमार्ग पर टिकरी बार्डर पर लगाया था.


आंदोलन कर किसानों के बीच ऐसी चर्चा है कि सरकार दिवाली से पहले बॉर्डर भी खाली करवा सकती है. किसान नेताओं ने हालांकि सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ जबरदस्ती की जाती है तो फिर सरकार को इसका कड़ा परिणाम भुगतना होगा.


Diwali Firecrackers in Haryana: हरियाणा सरकार का अहम फैसला, इन 14 जिलों में पटाखे जलाने पर लगा बैन