Punjab: पंजाब में फिर बदली सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर आने की टाइमिंग, अब इस समय खुलेंगे कार्यालय
Chandigarh News: पंजाब में सरकारी दफ्तरों के समय में फिर बदलाव किया गया है. चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. पहले 2 मई से दफ्तरों का समय बदला गया था.
Punjab News: पंजाब में सरकारी दफ्तरों के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. अब पंजाब सरकार के सभी दफ्तर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खुलेंगे. इससे पहले जो टाइमिंग थी वो सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक की थी. चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने दफ्तरों का समय बदलने का आदेश जारी किया है.
पंजाब सरकार की तरफ से बिजली बचाने के लिए समय में बदलाव किया था. पंजाब सरकार का मानना था कि गर्मियों के दौरान कार्यालय समय में बदलाव से बिजली की मांग पर भार कम होगा. जिसको लेकर 2 मई से लेकर 15 जुलाई तक पंजाब के दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया था. सीएम भगवंत मान ने दफ्तरों का समय बदलने का फैसला लेते हुए कहा था कि पावर यूटिलिटी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि दोपहर 1.30 बजे से 5 बजे तक बिजली का पीक लोड होता है. ऐसे में अगर सरकारी दफ्तर 2 बजे बंद हो जाएंगे तो बिजली के पीक लोड को 300 से 350 मेगावाट कम करने में मदद मिलेगी.
विदेशों में भी अपनाया जाता है यह तरीका
सीएम भगवंत मान की तरफ से कहा गया था कि विदेशों में भी इस तरह का तरीका अपनाया जाता रहा है. लेकिन भारत में पहली बार यह तरीका अपनाया गया है. सीएम मान ने कहा कि पंजाब में यह फैसला कर्मचारियों और आम लोगों से बातचीत के बाद लिया गया है. टाइमिंग में बदलाव को सरकार का मानना था कि इससे पावरकॉम रोज 250 मेगावाट तक बिजली की बचत कर सकेगा. जिससे धान के सीजन में किसानों की बिजली की मांग को पूरा किया जा सकेगा. समय बैंकिंग सिस्टम के तहत पावरकॉम दूसरे राज्यों के पास बिजली जमा कर रहा था कि जिसे जून और जुलाई में वापस लेने के लिए कहा गया था.
यह भी पढ़ें: Sudhir Suri Murder Case: शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड का आरोपी भूख हड़ताल पर, जेल में जान का बताया खतरा