Punjab News: पंजाब के अमृतसर में आज ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी मनाई जा रही है. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लूस्टार में मारे गए सिखों के लिए अरदास की जा रही है. ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को लेकर पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ाई गई है. पंजाब के हर जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. अकेले अमृतसर में करीब 3500 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा अर्ध-सैनिक बलों की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. 



अमृतसर बंद का किया गया था आह्वान
आपको बता दें कि कई संगठनों द्वारा 6 जून को अमृतसर में बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन डीजीपी स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर पंजाब अर्पित शुक्ला ने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया था कि लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी. जबरदस्ती किसी की दुकानें बंद नहीं करने दी जाएगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. 


सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी को लेकर ना सिर्फ पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है बल्कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भरोसा न करें, पुलिस को इसकी जानकारी दें. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है.   


6 जून 1984 को चला 'ऑपरेशन ब्लूस्टार’
आपको बता दें कि 6 जून 1984 के दिन स्वर्ण मंदिर परिसर में भारतीय सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन ब्लूस्टार दुनिया भर में चर्चाओं में रहा. जिसको याद कर लोग आज भी सिहर उठते है. 6 जून को सेना ने स्वर्ण मंदिर में अभियान चला कर कई आतंकियों को बाहर निकाला था. इस दौरान स्वर्ण मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ था. कई लोग भी मारे गए थे. इसकी बरसी हर साल 6 जून को मनाई जाती है. 


यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में 2 अलग-अलग इलाकों में भभकी आग, कई झुग्गियां जलकर राख, 3 लोग झुलसे