Punjab News: पंजाब में बंदी सिखों की रिहाई की मांग लगातार तेज होती जा रही है. जिसको लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा ने आंदोलन तेज कर दिया है. मोर्चा के कार्यकर्ता आज यानी शनिवार को पंजाब भर में सड़कों पर नजर आएंगे. अपने प्रदर्शन के दौरान कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेशभर के सभी टोल प्लाजा को करीब तीन घंटे तक मुफ्त करने वाले है. विरोध जताने के लिए मोर्चा कार्यकर्ताओं की तरफ से यह फैसला लिया गया है. 


इन टोल प्लाजा पर होगा प्रदर्शन
प्रदेश के 13 टोल प्लाजा पर धरना दिया जाएगा. इस दौरान कौमी इंसाफ मोर्चा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टोल को वाहनों के लिए फ्री करेगा. इस दौरान पटियाला का परेडी जट्टा टोल प्लाजा, जालंधर का बामनीवाल टोल प्लाजा, लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा, तारापुर टोल प्लाजा, मोहाली का अजीजपुर टोल प्लाजा, नवांशहर का टोल प्लाजा ,बरोदी टोल प्लाजा, फरीदकोट का तारापुर टोल प्लाजा, भागोमाजरा टोल प्लाजा, तलवंडी भाई टोल प्लाजा, सोलखियां टोल प्लाजा, घलाल टोल प्लाजा, फिरोजपुर का फिरोजशाह टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा.


एक साल से धरना दे रहा कौमी इंसाफ मोर्चा
बंदी सिखों की रिहाई को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा ने 6 जनवरी 2023 में मोहाली में धरना शुरू किया था. जिसको लेकर मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. जिसकी वजह से वो अपना प्रदर्शन तेज कर रहे है. मोर्चा कार्यकर्ता अपनी मांगे मनवाने के लिए नई रणनीति तैयार कर रहे हैं. 


एसजीपीसी ने भी बुलाई थी बैठक
वहीं एसजीपीसी ने भी शुक्रवार को अलग से बैठक बुलाई थी. जिसमें बंदी सिखों की रिहाई के मामले और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना के मामले में बैठक की. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से बलवंत सिंह राजोआना की सजा पर फैसला लेने के 27 जनवरी के अल्टीमेटम को स्थगित कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: Weather Update Today: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, चंडीगढ़, हरियाणा-पंजाब में धुंध का अलर्ट, जानें किस जिले में कितना है तापमान