Haryana and Punjab Weather updates: देश में सर्दी दस्तक दे चुकी है. कश्मीर और हिमाचल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरा है. हरियाणा और पंजाब की बात करें तो यहां दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञ की मानें तो बारिश का न होने और बार-बार कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ आने से हवाओं की दिशा और गति के बदलने के कारण ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है.


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है. यही नहीं दिन व रात के तापमान में अंतर 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसका कारण यहां बारिश का ना होना है. वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पंजाब में ठंड का असर दिखाई देने वाला है. मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आने वाला है.यहां अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरेगा. इसके अलावा पंजाब के कई हिस्सों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


हरियाणा-पंजाब में क्या हो सकता है तापमान?


हरियाणा में आज सूर्योदय और सूर्यास्त की अगर बात करें तो सूर्योदय का समय आज सुबह 07 बजकर 13 मिनट का रहेगा. वही सूर्यास्त 5 बजकर 23 मिनट पर होगा. यानि 10 घंटे का दिन रहेगा. हरियाणा में आज सुबह का तापमान कई जिलों में 10°C तक है. वही कई जिलों यह तापमान 9°C तक भी पहुंच गया हैं आज हवा की गति 8 km/h तक रहने वाली है.


वहीं अगर पंजाब की बात करें तो यहां आज सूर्योदय का समय सुबह 07 बजकर 17 मिनट का रहेगा. तो सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 27 मिनट पर होगा. पंजाब में आज सुबह का तापमान 10°C है. वहीं कई जिलोंमें हवा की वजह से यह तापमान 8°C तक भी पहुंच सकता हैं. यहां हवा की गति 10km/h तक रहने वाली है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Crime: जालंधर के नकोदर में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, तीन शूटर्स गिरफ्तार