Punjab News: टमाटर (Tomato) के दाम इस कदर बढ़ रहे हैं कि यह आम लोगों के किचन और थाली से गायब हो गया है. टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पंजाब के राज्यपाल ने बड़ा कदम उठाया है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने आम लोगों को हो रही दिक्कतों के बीच राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर फिलहाल रोक लगा दी है.
राजभवन की ओऱ से जारी बयान में कहा गया है कि टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते ये कदम उठाया गया है. पंजाब की जनता से सहानुभूति दिखाने के लिए राज्यपाल ने यह फैसला किया है. राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि किसी भी वस्तु का इस्तेमाल अगर बंद किया जाए तो मांग में कमी की वजह से इसके दाम कम हो जाएंगे. बयान में कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नागरिकों को संसाधनों का उचित उपयोग करने के लिए कहा जाए.
इसलिए टमाटर खाने पर राज्यपाल ने लगाया रोक
पिछले कुछ सप्ताह से पंजाब और चंडीगढ़ में टमाटर की कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. टमाटर के बढ़ते दाम की वजह आपूर्ति में आ रही बाधा और जलवायु की परिस्थितियों को माना गया है. ऐसी स्थिति में राज्यपाल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जनता को होने वाली कठिनाइयों के प्रति अपनी चिंता और सहानुभूति व्यक्त की है. अपने आवास में टमाटर के उपभोग पर रोक लगाकर राज्यपाल का लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण समय में मितव्ययिता और संसाधनों के उचित उपयोग के महत्व पर ध्यान दिलाना है.
जनता के नाम राज्यपाल का यह संदेश
उधर, गवर्नर पुरोहित ने कहा, ''किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है. मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में मौजूद विकल्प पर विचार करेंगे और टमाटर की कीमतों में वृद्धि को कम करने में मदद करेंगे.'
ये भी पढ़ें- Punjab: दिल्ली अध्यादेश पर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बोलीं- 'हमें ऐसे विधेयक की जरूरत है जो...'