Punjab Tourism Summit: पंजाब में होने जा रहा टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट, CM मान ने देश-विदेश के लोगों को किया आमंत्रित
पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान का कहना है, पंजाब में 11 से 13 सितंबर तक टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट हो रहा है. 11 सितंबर को विदेशी निवेशकों का समिट है जबकि तीन दिन ट्रैवल मार्ट का आयोजन होगा.
Punjab News: पंजाब में पहला टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट होने जा रहा है जो राज्य के पर्यटन के लिए नए रास्ते खोलेगा. यह सम्मेलन 11 सितंबर को शुरू होगा. इसके बाद 11 से 13 सितंबर 2023 तक पंजाब ट्रैवल मार्ट का आगाज होगा. इसके अलावा 13 सितंबर 2023 से श्री अमृतसर साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब, कपूरथला और पठानकोट की जान-पहचान कराने के लिए फैमीलियराईजेशन ट्रिप (एफ.ए.एम.) शुरू होंगे.
वहीं इस समिट में आने के लिए सीएम भगवंत मान ने देश विदेश के लोगों को खुला निमंत्रण दिया है. सीएम मान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके लोगों को इस समिट के दौरान पंजाब में घूमने और यहां की संसकृति को जानने के लिए आमंत्रित किया है. मोहाली एयरपोर्ट के पास व एमिटी यूनिवर्सिटी में 11 से 13 सितंबर तक होने वाले पंजाब टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट 2023 को लेकर जोरों से तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस प्रशासन और ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
टूरिज्म एवं कल्चर अफेयर्स मंत्री ने दी ये जानकारी
टूरिज्म एवं कल्चर अफेयर्स मंत्री अनमोल गगन मान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा फरवरी महीने में आई.एस.बी. मोहाली में प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के दौरान इस समागम के बारे में ऐलान किया गया था. अब उनकी वचनबद्धता के मुताबिक, इस सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. राज्य की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने में पंजाब टूरिज्म समिट की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब टूरिज्म समिट राज्य की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर पर्यटन से संबंधित कारोबारी पंजाब राज्य में निवेश करने की इच्छा जाहिर करने के साथ-साथ वायदा भी कर चुके हैं.
अनमोल गगन ने कहा कि पर्यटन केवल एक उद्योग नहीं है, यह हमारी विरासत का एक झरोखा भी है और हमारे आत्थिय का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर पंजाब दुनिया भर में पहले ही एक खास स्थान रखता है, लेकिन पंजाब को कुदरत द्वारा दी गई खूबसूरती से देश और दुनिया के लोग अभी भी बेखबर हैं. अब इस पंजाब टूरिज्म समिट के जरिये हम विश्व के समक्ष पंजाब की अब तक की अनछुई रही संभावनाओं को उजागर करेंगे, जो कि हमारी समृद्ध विरासत और आत्थिय की भावना को भी दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab: मुंह ढककर बाइक चलाने वालों पर अब होगी सख्त कार्रवाई, DC बोले- 'अगर कोई नियम तोड़ेगा तो...'