Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर से ट्रैक्टर चालक गिरकर पहियों के बीच फंस गया और ट्रक उसे 500 मीटर तक घसीटता ले गया. घटना इतनी दुखद थी कि सुखदेव के शरीर के अंग-अंग अलग दिशाओं में बिखबर गए और इसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक के साथ फरार हो गया. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.


ट्रैक्टर को घसीटता हुआ ले गया ट्रक
होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह शाहपुर गांव के पास हुई. स्टोन क्रशर से लदा एक ट्रक रेत से लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गया. इस हादसे में रूपनगर जिले के भंगलान खेड़ा गांव निवासी सुखदेव सिंह अपने ट्रैक्टर के टायरों के बीच फंस गया. तेज रफ्तार ट्रक- ट्रैक्टर को घसीटता हुआ 500 मीटर तक ले गया. इससे सुखदेव के शरीर के चिथड़े-चिथड़े हो गए.


गुस्साएं लोगों ने 6 घंटे की सड़क जाम
घटना की सूचना जब सुखबीर के पिता को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद गुस्साए रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. लगभग छह घंटे तक सड़क जाम रखी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह लोगों को समझाया और धरना खत्म करवाया. आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. 


पटियाला में भी हुई थी दर्दनाक घटना
पटियाला जिले में भी बीते फरवरी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. जहां शादियों में कॉफी बनाने का काम करने वाले एक युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक का सिर धड़ से अलग होकर स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे में जा लगा. आरोपियों ने घटना के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी. जिसके बाद काफी दिन तक तो मृतक का सिर ही नहीं मिल पाया था. 


यह भी पढ़ें: Nuh: नूंह में 27 अगस्त की रात से 29 अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, प्रशासन का फैसला