Farmer Protest: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद नेताओं के बीच आपसी फूट बढ़ती ही जा रही है. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की ओर से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया गया है. लेकिन हरियाणा के किसान नेताओं का कहना है कि वह कोई भी कदम उठाने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की कॉल का इंतजार करेंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 15 जनवरी को आगे की रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में मीटिंग बुलाई गई है. गुरनाम सिंह चढूनी के नजदीकी ने कहा कि हम संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के अनुसार ही अपना आगे का कदम उठाएंगे.
इससे पहले राकेश टिकैत ने हरियाणा के भिवानी में एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही थी. टिकैत ने कहा, ''हमारे ट्रैक्टर हमेशा तैयार हैं और सरकार को ये बात याद रखनी चाहिए. हम 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ट्रैक्टर एक गांव से दूसरे गांव में जाएंगे. अभी तक एमएसपी के मुद्दे पर कमेटी नहीं बनाई गई है.''
मीटिंग में ये मुद्दे बनेंगे चर्चा का विषय
बता दें कि करीब एक महीना पहले किसान नेताओं की ओर से तीन कानून की वापसी और बाकी मांगों को माने जाने पर आंदोलन को स्थगित करने का एलान किया गया था. केंद्र सरकार ने हालांकि एमएसपी गारंटी पर कमेटी बनाने की बात कही थी. 15 जनवरी को होने वाली में यह मुख्य मुद्दा रहने वाला है.
इसके अलावा 15 जनवरी को होने वाली मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा उन नेताओं पर भी फैसला लेगा जो कि चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. चुनाव लड़ने जा रहे नेताओं को मीटिंग में एंट्री नहीं मिलने के आसार हैं.