Transfer of IAS IPS Officers In Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया है. हालांकि प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले नायब सिंह सैनी की सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों के फेरबदल किए हैं.
जानकारी के मुताबिक चुनावों की घोषणा वाले दिन शुक्रवार (16 अगस्त) को कई आईएएस और आईपीएस समेत एसपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन आयोग की चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 21 IAS और 12 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसके साथ ही तीन एचपीएस और 65 HCS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. पानीपत समेत 4 जिलों के एसपी का ट्रांसफर किया गया है.
प्रदेश की सरकार के आदेशों के मुताबिक फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें IG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही वो एडमिनिस्ट्रेशन के भी IG की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा पानीपत के SP अजीत सिंह शेखावत का तबादला किया गया है. अब उनके स्थान पर लोकेंद्र सिंह को पानीपत का नया एसपी बनाया गया है.
इसके साथ ही ओपी नरवाल को फरीदाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. कुरूक्षेत्र में तैनात एसपी जशनदीप सिंह की जगह पर वरुण सिंगला को नया एसपी बनाया गया है. कैथल में राकेश कालिया को एसपी बनाया गया है. वहीं, नरेंद्र बिजारणिया को भिवानी का नया एसपी बनाया गया है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार (16 अगस्त) को निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. यहां एक ही चरण में 1 अक्तूबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं, 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस दिन चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: