Punjab News: पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाब के खजाने को लुटाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जो सुरक्षा और लैंड क्रूजर कारें दी जा रही है, उन सबके खर्च का भार पंजाब के लोगों की जेब पर पड़ रहा है. बाजवा का कहना है कि पंजाब सरकार के पास जो 8 महंगी लैंड क्रूजर गाड़ियां है उनसे से 2 गाड़ियां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई है. 


बाजवा ने सीएम मान पर लगाए बड़े आरोप
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में अलग जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद सीएम मान की तरफ से केजरीवाल को 80 कमांडों और अन्य गाड़ियां दी गई है. लैंड क्रूजर पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है. बाजवा का कहना है कि सीएम मान और उनके परिवार के सद्स्यों की सुरक्षा में भी करीब 1100 पुलिसकर्मी लगाए गए है. उनके पास करीब 122 वाहनों का काफिला है. सीएम भगवंत मान जो दूसरों की सुरक्षा को लेकर टिप्पणी करते है खुद उनकी सुरक्षा में गाड़ियों का एक लंबा काफिला है.


आईटी टीमें भी सरकारी कोठियों में तैनात
बाजवा ने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को आवंटित कुछ कमरों को तो उच्च वेतन वाले स्टाफ को दिया गया है. यहीं नहीं पंजाब सरकार की कई सरकारी कोठियों में आईटी टीमें तैनात की गई है. बाजवा का आरोप है चंडीगढ़ में सरकारी कोठी सीएम के ओएसडी को दी गई है.


‘40 हजार करोड़ का चढ़ाया कर्ज’
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस साल पंजाब की जनता पर 40 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ाया है. पंजाब सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने का वादा किया था वो भी पूरा नहीं किया है.


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के समर्थन में आतंकी पन्नू, वीडियो जारी कर बोला- 'डिब्रूगढ़ तक जानी चाहिए...'