Punjab News: शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन की खबरें पंजाब के राजनीतिक गलियारों में बंद नहीं हुई है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने गठबंधन करने से मना कर दिया है. जिसकी एक वजह अकाली दल का बसपा से गठबंधन भी माना जा रहा है. क्योंकि अकाली दल बसपा या बीजेपी दोनों में से एक के साथ गठबंधन रख सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब भी बीजेपी और अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर खिचड़ी पकती दिखाई दे रही है.
बसपा बना सकता है अकाली दल से दूरी
आपको बता दें कि जालंधर लोकसभा का उपचुनाव भी अकाली दल और बसपा ने मिलकर लड़ा है. लेकिन दोनों पार्टियों का गठबंधन इस चुनाव में कोई जादू नहीं दिखा पाया. राजनीतिक जानकारों की माने तो इस उपचुनाव में अगर बीजेपी और अकाली दल साथ उतरते तो जीत की संभावना बन सकती थी. लेकिन अब बसपा का साथ छोड़ना अकाली दल के लिए आसान नहीं होगा. बसपा किसी भी कीमत पर अकाली दल का बीजेपी के साथ गठबंधन बर्दास्त नहीं करेगी. फिर भी अगर अकाली दल ऐसा करता है तो बसपा अकाली दल से दूरी बना लेगी.
अकाली दल को बसपा से गठबंधन टूटने का भी डर
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बैठे अकाली नेताओं को डर है कि अगर उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करती है तो दलित और किसानों का वोट उनके हाथ से निकल सकता है. क्योंकि गांवों में अभी भी बीजेपी का प्रभाव कम है. अकाली दल का भी बड़ा जनाधार ग्रामीण क्षेत्रों में होने की वजह से उसे बसपा का साथ भी जरूरी है. जिसकी वजह से अकाली दल का बसपा का साथ छोड़ना मुश्किल है.
बीजेपी-अकाली दल नेता गठबंधन को कर चुके है ‘ना’
आपको बता दें कि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कह चुके है कि उनकी पार्टी का गठबंधन बीएसपी से है तो बीजेपी से गठबंधन का सवाल कहां से आ रहा है? बीजेपी से गठबंधन की बात मात्र मीडिया की अटकलें हैं. वहीं पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी गठबंधन को लेकर कह चुके है उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बीजेपी अपने दम पर पर पंजाब की भविष्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab School Closed: दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी सभी स्कूल किए गए बंद, बाढ़ के चलते शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला