चंडीगढ़: पंजाब पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से 2015 के बेअदबी मामले में पूछताछ की. अपनी दो अनुयायियों से दुष्कर्म के लिए 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से गुरमीत राम रहीम सिंह सुनारिया जेल में बंद है. राम रहीम से SIT ने 100 से ज़्यादा सवाल पूछे. SIT की तरफ़ से 12 नवंबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी.
एसआईटी हाईकोर्ट के आदेश पर ही बाबा से जेल में पूछताछ करने गई थी. 2015 के बेअदबी मामले में SIT ने राम रहीम से सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक सुनारिया जेल में पूछताछ की.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सिखों के पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब की ‘बीर’ (प्रतिलिपि) की चोरी के मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि महानिरीक्षक एसपीएस परमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल सुनारिया जेल पहुंचा था. टीम के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमएस भुल्लर, पुलिस उपाधीक्षक लखवीर सिंह और निरीक्षक दलबीर सिंह शामिल रहे.
राम रहीम के जवाब पर निर्भर करेगा कितने देर होगी पूछताछ
परमार ने रोहतक रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘यह जांच की प्रक्रिया है, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से पूछताछ कितने समय तक चल सकती है, उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह सहयोग करते हैं या नहीं और ‘‘उनके जवाब उचित हैं या नहीं.’’
बेअदमी मुद्दा पंजाब के लिए काफी महत्वपूर्ण
बता दें कि बेअदबी का मुद्दा पंजाब की सियासत में काफी ज्यादा मायने रखता है. इस मामले में न्याय नहीं होने की वजह से कांग्रेस में आपसी फूट बढ़ गई थी. इतना ही नहीं बेअदबी के मुद्दे नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था. कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने के पीछे यह मुद्दा काफी अहम रहा. पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी बेअदबी के मामले को लेकर काफी ज्यादा दबाव है.
यह भी पढ़ें:
Chhath Puja 2021: आज से महापर्व छठ की हुई शुरुआत, अर्घ्य और खरना का समय यहां देखें