Punjab News: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इन दोनों पार्टियों के बीच बढ़ता तनाव I.N.D.I.A गठबंधन के लिए चुनौतीपूर्ण होती नजर आ रही है. आप और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. जिसपर अब बीजेपी भी तंज कसने लगी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आप को राजनीतिक संयम की सीमा नहीं लांघनी चाहिए. पार्टी अपने किसी नेता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी.
वहीं सुखपाल सिंह खेहरा के समर्थन में पंजाब कांग्रेस के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आप सरकार की इस प्रतिशोध की कार्रवाई के आगे वो झुकने वाले नहीं है.
I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस-आप में बढ़ती तनातनी
I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद कांग्रेस और आप के रिश्ते सहज होते नजर नहीं आ रहे है. 2024 के चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर शुरूआत से ही कांग्रेस और आप के बीच तल्खी नजर आ रही है. कांग्रेस के पंजाब और दिल्ली के नेताओं ने आप के साथ तालमेल के विरुद्ध अपनी राय दी है. कुछ दिन पहले दिल्ली कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने दिल्ली में सातों सीटों पर चुनाव लड़ने संबंधी बयान दिया था. जिसके बाद आप कांग्रेस पर बिफर पड़ा था और मुंबई में होने वाली बैठक में शामिल ना होने की धमकी दी थी. फिर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने अल्का लांबा के बयान से किनारा किया था. इसके बाद आप मुंबई की बैठक में शामिल हुई थी.
पंजाब-दिल्ली में कांग्रेस-आप में नहीं बैठ पा रहा तालमेल
मुंबई की बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत का ना बढ़ पाना. कहीं ना कहीं पंजाब-दिल्ली में कांग्रेस-आप के नेताओं के बीच तालमेल का ना होना है. दरअसल, पंजाब में कांग्रेस आप का मुख्य विपक्षी दल है. वहीं दिल्ली कांग्रेस के नेता भी आप के साथ चुनावी तालमेल विरुद्ध है. सुखपाल सिंह खेहरा की गिनती भगवंत मान सरकार के मुख्य आलोचकों में होती है. किसान आंदोलन के बाद कांग्रेस ने उन्हें अखिल भारतीय किसान संघ का अध्यक्ष बनाया था, इसलिए खेहरा की गिरफ्तारी पार्टी हाईकमान की प्रतिष्ठा से जुड़ गई है. कुल मिलाकर इस सारे घटनाक्रम से एक बात तो साफ है कि I.N.D.I.A गठबंधन को आगे चलाना है तो आप और कांग्रेस का आपस में तालमेल बैठाकर चलना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Officers Transfer: मुक्तसर, तरन तारन के SSP समेत पांच IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट