Punjab Politics: पंजाब सीएम और राज्यपाल पुरोहित में बढ़ी खींचतान, मान बोले- 'कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं मैंने'
Chandigarh: पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच जुबानी जंग खत्म होने के नाम नहीं ले रही है. विधानसभा सत्र पर सवाल उठाने पर गर्वनर पर अब सीएम मान ने पलटवार किया है.
Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. गवर्नर द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर उठाए गए सवाल को लेकर सीएम मान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है राज्यपाल उनपर सवाल उठा रहे है. जबकि उन्होंने राजनीतिक माहिरों से सलाह लेकर ही विधानसभा सत्र बुलाया था. सीएम मान ने कहा कि हम कोई कच्ची गोलियां तो खेल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार भी नहीं है कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय भी ऐसा हो चुका है.
INDIA गठबंधन में आप-कांग्रेस के शामिल होने पर भी बोले मान
वहीं मीडिया से बातचीत सीएम भगवंत मान से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने जो INDIA गठबंधन किया है उसमें आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस कह रही है वो आप के साथ नहीं है, क्योंकि वो पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है. तो ऐसे में गठबंधन कैसे चल सकता है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेता सही कह रहे है. भगवान करें कि वो आगे भी विपक्ष में ही रहे.
गुरबाणी के प्रसारण मुद्दे पर भी बोले मान
वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ गुरबाणी के प्रसारण को लेकर चल रही खींचतान पर सीएम मान ने कहा कि गुरबाणी का सैटेलाइट चैनल पर प्रसारण करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है. एक घंटे में सबकुछ हो जाता है. आजकल अति आधुनिक तकनीके उपलब्ध है. एसजीपीसी जानबूझ कर इस मामले को उलझा रही है. उन्होंने कहा कि जत्थेदार ने किसी एक निजी चैनल का नाम पत्र में नहीं लिखा फिर किसी एक निजी चैनल को प्राथमिकता क्यों दी जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा था कि एसजीपीसी को 24 जुलाई से गुरबानी के लाइव प्रसारण के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. गुरबाणी के प्रसारण के लिए सभी चैनलों को मुफ्त अनुमति दी जानी चाहिए. अगर एसजीपीसी की तरफ से सरकार को मौका दिया जाएगा तो वो 24 घंटे के अंदर सभी व्यवस्थाएं कर देंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की टीम 'SRK' और 'B' को साथ लाने की कवायद तेज, बनाई गई है ये खास रणनीति