Punjab Corona Update: देश में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है, देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना (Corona) के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने तमाम सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. पंजाब (Punjab) में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 12 नए मामले सामने आए, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. हरियाणा (Haryana) में नए मामलों में से 13 मामले गुरुग्राम में सामने आए. वहीं, राज्य में कुल सक्रिय कोविड-19 मरीज 56 हैं.
हरियाणा में कोरोना से अब तक 10 हजार से अधिक मौतें
महामारी की शुरूआत के बाद से, हरियाणा में 19 मार्च तक 10,714 मरीजों की मौत हुई. वहीं 10,56,868 लोगों का टेस्ट किया गया. 19 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 98.98 प्रतिशत की रिकवरी रेट के साथ 0.53 प्रतिशत थी.
पंजाब में कोरोना से मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार
वहीं, पंजाब में महामारी की शुरूआत के बाद से 19 मार्च तक 20,516 मरीजों की मौत हुई. यहां कोरोना के 97 सक्रिय मामले हैं. 19 मार्च को पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत था. हालांकि, किसी भी मरीज को आईसीयू या राज्य में जीवन रक्षक प्रणाली पर भर्ती नहीं किया गया है.
कोरोना के हालातों पर आज बैठक करेगा ICMR
पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) बैठक करेगा.
रविवार को देश में पिछले चार महीनों में सबसे अधिक केस दर्ज
पूरे भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 918 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,350 हो गई है. रविवार को भारत में पिछले चार महीनों में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए. इससे पहले सबसे अधिक केस (1000) 6 नवंबर 2022 को दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें: Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की मां बोलीं- अमृतपाल को गलत साबित करने की हो रही कोशिश, ये बार-बार जख्मों को कुरेद रहे