Babbu Maan Twitter: पंजाबी सिंगर बब्बू मान का ट्विटर अकाउंट इंडिया में बैन, सामने आई ये वजह
Babbu Maan Twitter Ban: फैमस पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए उनका पर्सनल अकाउंट इंडिया में बैन दिया है.
Punjab News: पंजाब के प्रसि़द्ध सिंगर बब्बू मान (Punjabi singer Babbu Maan) का ट्विटर अकाउंट भारत (Twitter Account Ban) में बंद कर दिया गया है. मान को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद ट्विटर ने कानूनी मांग के चलते ये कार्रवाई की है. ट्विटर पर बब्बू मान के 2 लाख 42 हजार से ज्यादा फाॅलोअर्स हैं.
महफिल मित्रां दी गाने पर दुनिया को नचाने वाले पंजाबी सिंगर बब्बू मान का आज जन्मदिन (Babbu Maan Birthday) भी है. और आज यानी बुधवार के दिन ही ट्विटर ने उनका अकाउंट इंडिया में बैन कर दिया है.पंजाबी सिंगर बब्बू मान का जन्म 29 मार्च, 1975 को पंजाबी जाट किसान के परिवार में हुआ था. उनका परिवार पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का रहने वाला है. बब्बू मान पंजाब के लोकप्रिय गायक और अभिनेता हैं.
दुनिया के पंजाबी भाषी लोगों में हैं लोकप्रिय
बब्बू मान का अधिकांश आर्टिस्टिक वर्क पंजाबी संगीत और फिल्मों पर केंद्रित रहा है। उन्हें पंजाबी संगीत के सबसे बड़े कलाकारों में से एक माना जाता है। मान के समर्थक मुख्य रूप से दुनियाभर में रहने वाले उनके पंजाबी भाषी आबादी के लोग हैं. 1999 से अब तक उन्होंने आठ स्टूडियो एल्बम और छह संकलन एल्बम जारी कर चुके हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्मों के लिए न केवल पटकथा लिखी, बल्कि अभिनय भी किया है. लोकल और बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक के क्षेत्र में उनका अहम योगदान माना जाता है.
4 माह पहले बंबीहा गैंग ने दी थी जान से मारने की धमकी
चार पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद 18 नवंबर 2022 को युवाओं के बीच लोकप्रिय गायक बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली थी. तथाकथित रूप से बब्बू को जान से मारने के लिए बंबीहा गैंग ने धमकी दी थी. बब्बू को धमकी के मिलने के बाद स्टेट पुलिस ने पंजाबी सिंगर की सुरक्षा बढ़ा दी है.