Punjab Politics: 'हाथ में गिलास लेकर केंद्र की छाती पर...', बिक्रम मजीठिया और CM भगवंत मान के बीच शुरू हुआ ट्विटर वार
जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर सीएम मान की तरफ से किए गए ट्वीट को लेकर अब शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भी सीएम मान पर पटलवार किया है. जिसके बाद ट्वीटर वार शुरु हो गया है.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है. जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मजीठिया परिवार पर जमकर हमला बोला था. जिसके बाद बिक्रम मजीठिया ने सीएम मान पर तीखा हमला बोला है.
मजीठिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हाथ में गिलास लेकर केंद्र की छाती पर बैठकर सिखों के मासूम लड़कों का अपहरण करना, बढ़ते नौजवानों की हत्या करना, अपने पूरे खानदान को वीवीआईपी का दर्जा देना, लतीफपुर की तबाही और देशद्रोह की बात करना, यह शोभा नहीं देता.
ਤੂੰ ਇੱਧਰ ਉਧਰ ਕੀ ਬਾਤ ਨਾ ਕਰ
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) April 13, 2023
ਯੇ ਬਤਾ ਕੇ ਕਾਫ਼ਿਲਾ ਕੈਸੇ ਲੁਟਾ।
ਹੱਥ ਚ ਗਲਾਸੀ ਫੜ, ਕੇਂਦਰ ਦੀ ਬੁੱਕਲ਼ ਚ ਬੈਠ ਕੇ, ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਬੇਕਸੂਰ ਮੁੰਡੇ ਚੁੱਕਵਾ ਕੇ, ਉੱਭਰਦੀ ਜਵਾਨੀ ਕਤਲ ਕਰਵਾ ਕੇ, ਆਪਣੇ ਪੂਰੇ ਖ਼ਾਨਦਾਨ ਨੂੰ VVIP ਸਟੇਟਸ ਦੇ ਕੇ , ਲਤੀਫ਼ਪੁਰ ਦਾ ਉਜਾੜਾ ਕਰਵਾ ਕੇ ਤੇ ਗੱਲਾਂ ਗਦਾਰੀ ਦੀਆਂ ਕਰੋ ਇਹ ਸ਼ੋਭਾ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦਾ। pic.twitter.com/dHjmj8agRg
सीएम मान ने किया था ट्वीट
दरअसल, सीएम मान ने ट्वीट किया था कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में 1000 से ज्यादा लोगों की हत्या और 3100 से ज्यादा लोगों को घायल करने के बाद जनरल डायर किसके घर शराब पीने और खाना खाने पहुंचा था? मजीठिया परिवार..जिस परिवार ने हत्यारे को डिनर दिया वो या तो मेरे बयान का खंडन करे..या देशवासियों से माफी मांगे. यह पहली बार नहीं है जब सीएम मान ने मजीठिया परिवार को लेकर ये बात कहीं हो, बल्कि 13 अप्रैल 2019 को जब भगवंत मान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, उस समय भी मान ने कहा था कि जनरल डायर को उसी रात को डिनर पसोसा गया था जिस दिन जलियांवाला बाग में लोगों की हत्याएं हुए, मजीठिया परिवार देशवारसियों से माफी मांगे.
मजीठिया ने किया पलटवार
सीएम मान की तरफ की गई 2 पोस्ट के बाद मजीठिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता जानती है कि आजाद देश में कौन केंद्र का गुलाम और कौन राज्य का गद्दार है! जन-हितकारी सूचना:- शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
नशा तस्करी का भी लगा आरोप
वहीं आपको बता दें कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर कांग्रेस सरकार के दौरान नशा तस्करी के आरोपों में एक केस दर्ज हुआ था. जिसपर वो जमानत पर चल रहे है. बीते सोमवार को वो मोहाली की पेशी के लिए गए थे. अब मामले की सुनवाई सात अगस्त को होगी.
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2023: सीएम भगवंत मान ने खालसा सजना दिवस और बैसाखी की दी शुभकामनाएं, कही ये खास बात