Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में सोशल साइट इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों, महिलाओं की फोटो को अश्लील बनाने, मार्फिंग कर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयोग किए गए 1 टैब व 4 सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है. 


फोटो को अश्लील बनाकर करते थे वायरल 
गुरुग्राम पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम की पुलिस टीम को महिलाओं द्वारा 2 शिकायतें मिली थी. जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उनकी फोटो को अश्लील बनाने मॉर्फिंग कर फोटो को वायरल किया गया है. इन शिकायतों की पुष्टि करने के बाद गुरुग्राम पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम में केस दर्ज कर लिया गया और उसके बाद थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर सवित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों तक पहुंचने का काम शुरू कर दिया. गुरुग्राम पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस टीम ने पालम विहार से दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की. इन दोनों की पहचान अभिषेक राहुल खान हुई. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बॉक्स का कहना है कि ये ही लड़कियों और महिलाओं के अश्लील फोटो तैयार करके वायरल करते थे. 


दोनों ने इंस्टास्ग्राम पर महिलाओं के अश्लील फोटो डाले
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो को अश्लील और मॉर्फिंग बनाकर वायरल किया था और आरोपी राहुल खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करके फोटो अश्लील बनाकर वायरल किए थे. आरोपियों ने पीडि़ताओं, शिकायतकर्ताओं को परेशान करने के लिए उनके फोटो को मॉर्फ/एडिट करके अश्लील बनाया था. फिर उन अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस मामले में पुलिस आगे भी जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: मोगा में कांग्रेस नेता पर दिन दहाड़े घर में घुसकर हमला, गोलियों से किया छलनी, अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी प्रमुख थे बलजिंदर सिंह बल्ली