Punjab News: पंजाब में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलन्द होते जा रहे है, इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. होशियारपुर जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने जिला पुलिस पर भी सवालियां निशान खड़े कर दिया. कि आखिर अपराधी इतने बैखौफ कैसे होते जा रहे है. होशियारपुर से 40 किलोमीटर दूर मियानी के पास के पास स्कूटी पर पीछे बैठी एक युवती से दो अज्ञात लूटेरों ने पर्स छीनने की कोशिश की.
जिस वजह से स्कूटी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई और इस घटना में स्कूटी चला रही महिला के 8 साल के बेटे और 21 साल की रिश्तेदार की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में स्कूटी चला रही महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
स्कूटी पर बैठी युवती से पर्स छीनने की कोशिश
टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने बताया कि स्कूटर पर युवती और बच्चा पीछे बैठे हुए थे तभी दो अज्ञात लुटेरों ने युवती से पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से स्कूटर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक, स्कूटर सवार तीनों लोग गिर पड़े और महिला का बेटा तथा रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वही गंभीर रूप से घायल स्कूटी चालक महिला को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पंजाब में इन दिनों झपटमारी व लूटपाट की वारदात में काफी इजाफा हो गया है. जिसको लेकर पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर उन लुटेरों पर शिकंजा कसने की कोशिश की जाती है. लेकिन इसके बावजूद भी बदमाश दिन-दहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: 40 दिन की पैरोल पूरी कर फिर सलाखों के पीछे पहुंचा राम रहीम, कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया सुनारिया जेल