Punjab News: पंजाब के नवांशहर (Nawanshahr) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने रविवार को गुजरात (Gujrat) से आ रहे एक ट्रक के टूलबॉक्स में छिपाकर रखी 38 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. पुलिस ने ये भी बताया कि जो हेरोइन बरामद की है, उसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 190 करोड़ रुपये में है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) स्टाफ नवांशहर पुलिस ने हेरोइन के साथ दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने नवांशहर के बलाचौर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर कुलविंदर राम उर्फ किंदा और बिट्टू को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये इंटरनेशनल रैकेट के सदस्य हैं, जो पंजाब में नशे की सप्लाई करते थे.
मुख्य आरोपी विदेश में
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक व उसके साथी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए इन आरोपियों के अलावा इनके साथ ड्रग स्मगलर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री और सोमनाथ उर्फ बिक्कू को भी नामजद किया गया है. पंजाब पुलिस ने बताया कि विदेश स्थित गैंगस्टर सोनू खत्री मुख्य अपराधी है. पकड़े गए अपराधियों को टेलीग्राम एप से कॉल कर हेरोइन उठाने की जगह बताई गई थी. पुलिस का कहना था कि ये रैकेट बड़ा ही शातिर है. नशे की खेप को छिपाकर लाता था, ताकि पुलिस को भनक तक नहीं लग सके.
पुलिस कर रही पूछताछ
पकड़े गए ट्रक चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि वे ये हेरोइन गुजरात से लेकर आ रहे हैं, उन्हें इस काम का राजेश नाम के शख्स ने टास्क दिया था. DGP गौरव यादव ने बताया कि राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री प्रोफेशनल क्रिमिनल है. वह विदेश में बैठा है. इसके खिलाफ 19 आपराधिक केस दर्ज हैं. जो कत्ल, फ्रॉड, ड्रग स्मगलिंग जैसे संगीन केसों में दर्ज हुए हैं. वहीं किंदा को भी NDPS एक्ट में 10 साल कैद हो चुकी है.
दो आरोपी गिरफ्तार
DGP गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी. इसमें पता चला कि ड्रग स्मगल राजेश सोनू अपने साथियों सोमनाथ बिक्कू, कुलविंदर किंदा और बिट्टू के साथ मिलकर हेरोइन स्मगलिंग करता है. वह ट्रक में बाहर से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करता है. पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, राजेश और सोमनाथ को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, अभी इनके बारे में पता किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-