Udhayanidhi Stalin Controversy: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अनिल विज का निशाना, बोले- 'सनातन आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा'
Stalin Sanatana Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है. गृहमंत्री अनिल विज की भी स्टालिन के बयान को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.
![Udhayanidhi Stalin Controversy: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अनिल विज का निशाना, बोले- 'सनातन आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा' Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Remark, Anil Vij targets Udhayanidhi Stalin Udhayanidhi Stalin Controversy: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अनिल विज का निशाना, बोले- 'सनातन आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/f5167d57fde35ba823c6a4684c4caac41693819706354743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है. बीजेपी उदयनिधि स्टालिन की बयान को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन पर भी सवाल खड़े कर रहे है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बहुत ही ज्यादा विवादित बयान दिया है, उनको शायद अल्पज्ञान है. वो मालूम नहीं कि सनातन आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा. सनातन धर्म चिरकालिक है. इसके साथ ही विज ने I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.
‘विज ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी खड़े किए सवाल’
गृह मंत्री अनिल विज ने I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि महाभारत के युद्ध में युद्ध शुरू होने से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने सब राजाओं को मौका दिया था. कि वो अपना-अपना पक्ष चुन लें, जो कौरवों के साथ जाने चाहते है वो कौरवों के साथ चले जाएं जो पांडवों के साथ जाना चाहते है वो पांडवों के साथ चले जाए. उसी प्रकार अब राजनीतिक महाभारत होने जा रहा है. उससे पहले-पहले I.N.D.I.A गठबंधन के सभी नेताओं को भी अपना पक्ष चुनना है. उनको बताना है कि वो उदयनिधि स्टालिन की विचारधारा के साथ है या सच्चाई और वास्तविकता के साथ है.
#WATCH बहुत ही विवादित बयान दिया है। उनको शायद अल्पज्ञान है। उन्हें मालूम नहीं की सनातन वो है जो कल भी था, आज भी है और आने वाले कल भी रहेगा... : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/2gdajJjeKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023 [/tw]
जानिए क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने?
दरअसल, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने 2 सितम्बर को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. स्टालिन ने कहा था कि कोरोना, डेंगू, मच्छर, मलेरिया ऐसी चीज है जिसका हम विरोध तो नहीं कर सकते लेकिन हमें उन्हें खत्म करना है. सनातन धर्म भी ऐसा है, जिसका विरोध नहीं किया बल्कि उसका उन्मूलन करना हमारा पहला काम है. उदयनिधि स्टालिन के इस बयान का हिंदू संगठन भी विरोध कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम मान पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- ‘सत्ता के लालच में,हिम्मत है तो लोकतांत्रिक तरीके...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)