Ukraine Crisis: यूक्रेन में इस वक्त माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि रशिया की तरफ से यूक्रेन को तीखे तेवर दिखाए जा रहे हैं. जिस वजह से भारत से पढ़ने के लिए गए विद्यार्थी भारत वापस आने चाहते हैं. भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को एयरलिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे विद्यार्थियों को विमान की महंगी टिकट मिल रही है या फिर कोई भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. 


यूक्रेन में फंसे भारतीयों को महंगाई का सामना भी करना पड़ रहा है हर चीज दोगने भाव पर मिल रही है. ऐसे हालातों को देखकर भारत का हर परिवार यही चाहता है कि उनका बच्चा जल्द से जल्द भारत वापस आ जाए. ऐसा ही एक विद्यार्थी जिसका नाम मनप्रीत सिंह है वह यूक्रेन से जालंधर वापस आया है.


'तनावपूर्ण है माहौल'
यूक्रेन में चल रहे हालातों को लेकर जब मनप्रीत सिंह से बातचीत की उन्होंने बताया, "वहां माहौल पर काफी तनावपूर्ण है. मैं फिर भी समय से भारत आ गया हूं जो मुझे अब वहां के बारे में पता चल रहा है की टैंक सड़कों पर आ गए हैं और मिलिट्री सड़क पर आ चुकी है. जिस वजह से बच्चों को काफी डर लग रहा है. हमारे पास के एरिया को रूस ने कैप्चर कर लिया है."


'महंगा मिल रहा सामान'
उनसे जब दिक्कतों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन रुकने की वजह से खाने का सामान बहुत महंगा हो गया है. वहीं पंजाब के लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि की सब भी वापस आने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि घर वालों के फोन आ रहे हैं. माहौल ज्यादा खराब हो जाए उससे पहले घर वापस आ जाओ. अपने साथ बाकी देशों को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, नेपाल, मोरक्को और भी बाकी देश के स्टूडेंट्स हम सब मिलकर रहते थे. इन देशों से पैसा आना मुश्किल है जैसे कि हम भारत से मंगवा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हम एक दूसरे की मदद करते हैं. 


'यूक्रेन सरकार नहीं कर रही खास मदद' 
पाकिस्तान के लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर हम सब मिलकर रहते थे क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सिर्फ एक राजनीति ही है. यूक्रेन सरकार को लेकर कहा कि वह लोग हमारी खास मदद नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह अपने देश के नागरिकों का ही ख्याल कर रहे हैं. उनको दूसरे देशों से कोई मतलब नहीं. भारत सरकार की मदद की लेकर कहा कि इंडियन एंबेसी ने एक महीने पहले ही ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए थे ताकि उसको हम भर दें अगर हालात खराब होते तो वह हमें एयरलिफ्ट कर लेंगे.


मां ने कही ये बात
मनप्रीत सिंह की माता से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, "जब मनप्रीत से बात हो रही थी तब बहुत ज्यादा दुख हो रहा था कि किस घड़ी मैं अपने बेटे को दोबारा से मिल सकूंगी. ना ही खाने को दिल था ना ही पीने का, पूरे परिवार में तनाव का माहौल था. हमनें बहुत मशक्कत से इसको बाहर भेजा है लेकिन बेटे से बढ़कर कुछ नहीं है. उसका वापस आना आग से बाहर निकलकर वापस आने जैसा है. हमें बहुत ज्यादा खुशी है कि वह वापस आ गया."  


ये भी पढ़ें


Punjab में 30 लाख से ज्यादा लोग करते हैं नशा, पीजीआईएमईआर की रिसर्च में किया गया दावा


Ram Rahim को लेकर खड़े हुए विवाद पर हरियाणा पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, जान को बताया खतरा