Punjab News: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 991 लोग यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से हालांकि छात्रों की मदद का प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों तथा अन्य लोगों के परिवारों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.


केंद्र सरकार की ओर से छात्रों के लिए जारी हेल्पलाइन को लेकर बयान दिया गया है. केंद्र सरकार के बयान के मुताबिक यूक्रेन में फंसे छात्रों तथा अन्य लोगों के परिवार हेल्पलाइन नंबर 9173572-00001 और 9198154-25173 पर फोन कर सकते हैं.


होशियारपुर से सांसद प्रकाश ने चिंतित परिजनों को यूक्रेन में फंसे छात्रों या किसी और के बारे में एक फॉर्म में आवश्यक सूचना देने का अनुरोध किया है. इसमें उनके मोबाइल नंबर, पासपोर्ट नंबर और यूक्रेन में उस इलाके की जानकारी होनी चाहिए जहां वे रहते थे तथा साथ ही यूक्रेन के नजदीकी सीमावर्ती इलाकों की सूचना होनी चाहिए.


पंजाब के राजनीतिक दल बना रहे हैं दबाव


बता दें कि पंजाब के राजनीतिक दलों की ओर से लगातार छात्रों की मदद के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया भगवंत मान ने केंद्र सरकार से मदद अभियान को तेज करने की अपील की है. 


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद को लेकर केंद्र सरकार से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से विदेश मंत्रालय को छात्रों की मदद करने के लिए लेटर लिखा गया है. 


Punjab News: सुखबीर बादल ने चरणजीत चन्नी पर बोला हमला, मजीठिया के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया