Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंची परनीत कौर, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
Patiala News: पटिलाया की दो बच्चियों खार्किव यूनिवर्सिटी में फंसी हुई हैं. परनीत कौर ने इन बच्चियों की मदद का वादा किया है.
Patiala News: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के परिजन चिंता में हैं. पंजाब के करीब 900 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. पटियाला (Patiala) से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) ने खार्किव में फंसी दो बच्चियों के परिवार से मुलाकात करने पहुंची. परनीत कौर ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले में इन दोनों परिवारों की पूरी मदद करेंगी.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों बच्चियों खार्किव मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स हैं. परनीत कौर ने दोनों बच्चियों से फोन पर भी बात की. परनीत कौर ने कहा, ''केंद्र सरकार इन बच्चों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.''
परनती कौर ने इन बच्चियों से मिलने का वादा भी किया है. परनीत कौर ने कहा, ''मैं इन बच्चियों को लेकर केंद्र सरकार से बात करूंगी. इतना ही नहीं जब ये बच्चियां इंडिया वापस आ जाएंगी तो मैं इनसे मुलाकात भी करूंगी.''
केंद्र सरकार के संपर्क में हैं चन्नी
पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के करीब 900 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार ने बताया है कि 27 फरवरी के बाद से अभी तक सिर्फ 62 बच्चे ही राज्य में वापस लौटे हैं. पंजाब सरकार ने बच्चों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी कर रखी है.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि वह लगातार स्टूडेंट्स को लेकर केंद्र सरकार के संपर्क में बने हुए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बारे में विदेश मंत्रालय को लेटर भी लिखे हैं.
Punjab Election: बीजेपी ने पंजाब के नेताओं की बुलाई अहम मीटिंग, 2024 लोकसभा चुनाव पर हैं अब नज़रें