Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे जालंधर के लोगों के लिए हेल्पलाइन जारी, इस नंबर पर कर सकते हैं बात
Ukraine Russia War: यूक्रेन में पंजाब स्थित जालंधर के कई निवासी फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद के के लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात में पंजाब (Punjab) स्थित जालंधर (Jalandhar) के कई निवासी फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद के के लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जालंधर जिला प्रशासन के अनुसार यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने लिए जालंधर के लोगों के लिए हेल्पलाइन (0181-2224417) जारी की गई. लोग डीसी कार्यालय में कमरा नं. 22 में अपने परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे राज्य के करीब 1200 छात्रों की सुरक्षित वापसी के इंतजाम किए जाएं. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस बाबत चिट्ठी लिखी है. सामंत ने चिट्ठी में कहा, ‘‘यूक्रेन में युद्ध जैसे हालात के कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के जीवन को खतरा हो सकता है.’’
सीपीआई सांसद ने लिखी चिट्ठी
उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने पहले भी इसी तरह के हालात में दूसरे देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला है. आपसे निवेदन है कि यूक्रेन में फंसे महाराष्ट्र के 1200 छात्रों को बाहर निकालने के इंतजाम किए जाएं.’’
इसके अलावा सीपीआई के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मांग की है कि विदेश मंत्री इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें.
व्लाजदिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच हुई बात
इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को यूक्रेन की हाल की परिस्थितियों के बारे में बताया. वहीं प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि रूस और नाटो समूह के बीच के मतभेदों को केवल संवाद के जरिये ही हल किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री ने हिंसा बंद करने की अपील की और अनुरोध किया कि सभी पक्ष राजनयिक संवाद पर लौटने के लिये प्रयास करें.
रूस ने गुरुवार को शुरू की सैन्य कार्रवाई
यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों और खासतौर से भारतीय छात्रों की सुरक्षा के बारे में प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को जानकारी दी और बताया कि भारतीय राजनयिक अधिकारी सभी भारतीयों के यूक्रेन से सुरक्षित निकलने और भारत लौटने को प्राथमिकता दे रहे हैं.
बता दें रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से विपक्षी दलों और अन्य लोगों की ओर से वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने की मांग उठ रही है.
यह भी पढ़ें: