Punjab News: सिख ग्रन्थि का पैर काटकर अपने साथ ले गए अज्ञात हमलावर, तरनतारन में मचा हड़कंप
Taran Taran Crime News: कुछ अज्ञात हमलावर एक 'ग्रन्थि' के पैर काटकर ले गए. पीड़ित को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Punjab News: पंजाब के तरनतारन जिले से एक सिख ग्रन्थि के पैर काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यही नहीं अज्ञात हमलावर सिख ग्रन्थि के पैर काटकर अपने साथ ले गए. पीड़ित ग्रन्थी का अमृतसर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रंथी की पहचान सुखचैन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस घटना स्थल और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है.
Tarn Taran, Punjab | Few unidentified assailants chopped off the leg of a 'granthi' (Sikh priest). The criminals took away the chopped leg with them. The attackers escaped after the incident. The victim is currently under medical treatment in Amritsar. We will take the… pic.twitter.com/diMUdiTFSR
— ANI (@ANI) April 1, 2023
आपसी दुश्मनी का हो सकता है मामला’
मामले को लेकर तरन तारन के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि सिख ग्रन्थि सुखचैन सिंह खडूर साहिब स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमलावरों ने किसी किसी धारदार हथियार से उनके दाएं पैर और एक हाथ की चार उंगलियों को काट दिया. इसके बाद हमलावर कटे हुए पैर को अपने साथ ले गए और ग्रन्थि की अंगुलियां वहीं मौके पर मिली है. एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मामला आपसी दुश्मनी का है. लेकिन अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी छह महीने पहले ही सिख ग्रन्थि सुखचैन सिंह की जॉइनिंग हुई ती. उन्हें बनियां गांव के गुरुद्वारे का ग्रंथी बनाया गया था.
सिख ग्रन्थि की हालत गंभीर
सिख ग्रन्थि सुखचैन सिंह का अभी अमृतसर के अस्पताल में इलाज चल रहा और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. खडूर साहिब पुलिस पोस्ट के इंचार्ज एएसआई जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि ग्रंथी सुखचैन सिंह बाइक से अपने घर लौट रहे थे इस दौरान उनपर हमला किया गया. अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana: 'छात्र संघ चुनाव बहाल हुआ तो 50% टिकट छात्राओं को', JJP प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का बड़ा ऐलान