Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sithraman) ने बुधवार को लोकसभा में अमृतकाल का पहला बजट (Budget 2023) पेश किया. इस बजट को हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar ) ने क्रांतिकारी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बजट 2023 समाज हर वर्ग को राहत देने वाला है. विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत देने का एलान बड़ी बात है. सीएम खट्टर ने कहा कि नया टैक्स स्लैब सभी को राहत देने वाला है. युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक व अन्य सभी को इस बजट में राहत दी गई है.
इतना ही नहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ताजा बजट के जरिए समाज के निम्न वर्ग को भी राहत दी गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना में जो केंद्रीय हिस्सेदारी बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार का यह कदम स्वागतयोग्य है. इसी से प्रेरणा लेकर हम अपने राज्य का बजट लाएंगे और हरियाणा के लोगों को राहत देने वाला एक अच्छा बजट पेश करेंगे.
मिडिल क्लास को साधने की कोशिश
दरअसल, ताजा बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है. साल 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार सिर्फ पूरक बजट पेश करेगी. भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को खुश करने की भरपूर कोशिश करेगी. फिलहाल, साल 2023 में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. बजट 2023 पर विधानसभा चुनाव की झलक साफतौर पर दिखाई दे रही है. यही वजह है कि बजट में मोदी सरकार (Modi government) ने मध्य वर्ग को सबसे ज्यादा राहत दी है. बता दें कि युवा खासतौर से मध्य आय वर्ग के मतदाताओं का रुझान बीजेपी के प्रति पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary कर रही हैं चुनाव की तैयारी! चंडीगढ़ में सीएम की तारीफ करते हुए कही थी ये बात