Budget 2024 News: हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा की बजट को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज संसद में कांग्रेस पार्टी की ओर से बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए बीजेपी की विफल नीतियों को उजागर करूंगी. इस बजट में जनता के हितों को अनदेखा किया गया है और सिर्फ खोखले वादों का सहारा लिया गया है. देश को असली विकास की जरूरत है, न कि सिर्फ आंकड़ों के खेल की.


कुमारी सैलजा ने एक और पोस्ट में लिखा कि देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है. मौजूदा सरकार ने बजट में भी हमारे युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कुछ नहीं किया. हरियाणा में बीजेपी के पास पिछले 10 सालों से दिखाने के लिए कुछ नहीं है और न ही भविष्य के लिए उनके पास कोई योजना है. इस बजट में हरियाणा को पूरी तरह से अनदेखा किया गया है. 


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक
वहीं रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में देश की जो ज्वलंत समस्याएं हैं, खासतौर पर रिकॉर्ड बेरोजगारी और बढ़ती हुई मंहगाई. बेरोजगारी और महंगाई को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गए. बजट में किसान और गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गए. केवल आंध्रप्रदेश और बिहार बार-बार उन्हीं की चर्चा होती रही. उन्हीं को आवंटन किया गया. उन्हीं पर फोकस रखा गया. कई प्रदेशों का तो नाम भी नहीं लिया गया. 


‘हरियाणा को बजट में कुछ नहीं मिला’
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को बजट में कुछ नहीं मिला यहां तक की बजट के दौरान एक बार फिर हरियाणा का नाम लेना वित्त मंत्री ने ठीक नहीं समझा. बजट में हरियाणा का नाम ही नहीं आया. क्या हरियाणा देश का हिस्सा है कि नहीं मैं सवाल पूछना चाहता हूं. अगर वो बजट में हरियाणा को भूल गए तो हरियाणा की जनता कमल के फूल को भूल जाएगी.


यह भी पढ़ें: गुरुग्राम नगर निगम का चला बुलडोजर, उल्हावास गांव में कब्जा की हुई जमीन को कराया खाली