e-RUPI Voucher: 'अब बिल रखने की जरूरत पड़ेगी नहीं', ई-रुपी वाउचर से झटपट हो जाएगा पेमेंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
e-RUPI Voucher News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा हम आने वाले दिनों में ई-रुपी वाउचर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
![e-RUPI Voucher: 'अब बिल रखने की जरूरत पड़ेगी नहीं', ई-रुपी वाउचर से झटपट हो जाएगा पेमेंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान Union Health Minister Mansukh Mandaviya Announced e-RUPI Vouchers No Bill Needed e-RUPI Voucher: 'अब बिल रखने की जरूरत पड़ेगी नहीं', ई-रुपी वाउचर से झटपट हो जाएगा पेमेंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/ff0c2a319447b6ad52cfbcdac83f57a51686287887990743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh News: देश में जल्द ही ई-रुपी डिजिटल वाउचर की शुरुआत हो सकती है, जिससे लोगों को अब बिल रखने की जरूरत नहीं होगी. ई-रुपी डिजिटल वाउचर से सारा पेमेंट हो जाएगा. पंचकूला और चंडीगढ़ में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'हम सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए और अधिक सुविधाएं शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए हम आने वाले दिनों में ई-रुपी वाउचर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. '
सीजीएचएस लाभार्थियों को मिलेगी ये सुविधा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए सरकार ई-रुपी वाउचर की जल्द शुरू करने वाली है. उन्होंने कहा कि जब किसी पेशंट को टेस्ट के लिए रेफर किया गया हो तब बिल बनाने की झंझट ना हो इस दिशा में भारत सरकार काम कर रही है. सीजीएचएस लाभार्थी के अकाउंट में ई-रुपी वाउचर होगा. लेबोरेटरी या अस्पताल के पास उसको एक्सेस करने की सुविधा होगी, एक्सेस करने के बाद ई-रुपी वाउचर से टेस्ट कि फीस 500 या 1000 रुपए जो भी हो वो पेमेंट हो जाएगी, इसके लिए आपको बिल कटवाने की जरूरत नहीं होगी. अब इस दिशा में सरकार काम करने जा रही है.
#WATCH | At the inauguration of CGHS Wellness Centres at Panchkula & Chandigarh, Union Health Minister Mansukh Mandaviya says, "We want to start more facilities for CGHS beneficiaries...We are going ahead in the direction to provide e-RUPI vouchers in the days to come. The… pic.twitter.com/XLvu91Bn3x
— ANI (@ANI) June 9, 2023 [/tw]
‘पहले सिर्फ 25 शहरों में ही थी ये सुविधा’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि पहले देश में सिर्फ 25 शहरों में ही थी सीजीएचएस सेंटर की सुविधा थी. लेकिन मोदी सरकार ने नौ सालों में इसकी संख्या को बढ़ाकर अब 80 तक कर दिया है और आगे भी इसे बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. सीजीएचएस लाभार्थी अब टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ गई है. मंडाविया ने बताया कि इसके लिए उन्होंने हर महीने एक मीटिंग की है. लाभार्थियों द्वारा बिल अपलोड करने के 15 दिन के अंदर आजकल उसका पेमेंट होने लगा है. सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए अभी और सुविधाएं शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics:'पंजाब सीएम की कुर्सी सिद्धू की तरफ से गिफ्ट', नवजोत कौर बोलीं- 'केजरीवाल कई बार कर चुके हैं संपर्क'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)