Haryana Politics: CM खट्टर और अनिल विज के बीच दूरी मिटा पाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? जानें- पूरा मामला
Karnal News: हरियाणा में मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री अनिल विज के बीच पिछले कुछ दिनों से खींचतान बढ़ी हुई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को हरियाणा आ रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के बीच तल्खी किसी से छुपी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल विज स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सीनियर ऑफिसर की दखलअंदाजी से नाराज हैं. इसकी वजह से वे स्वास्थ्य विभाग छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं. इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हरियाणा के दौरे पर हैं. वे खट्टर सरकार के 9 साल पूरे होने पर करवाए जा रहे अंत्योदय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि क्या अमित शाह, सीएम खट्टर और अनिल विज के बीच चल रही तल्खी को दूर करवा पाएंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अनिल विज के पास सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय से न्योता पहुंचा है. अनिल विज की नाराजगी की जानकारी पार्टी आलाकमान तक पहुंच चुकी है. इसके बाद अब हाईकमान भी इस मामले में एक्टिव हो गया है. माना जा रहा है कि अनिल विज करनाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने अपनी बात रख सकते हैं.
क्या है विज के नाराजगी की वजह?
5 अक्टूबर को सीएमओ की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई गई थी. सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर की तरफ से ये बैठक बुलाई गई थी. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से बैठक में शामिल नहीं थे, उनकी तरफ से इस बैठक को स्वास्थ्य विभाग के मजकमे में हस्तक्षेप बताया गया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की फाइलों को देखना बंद कर दिया. उनके पास जो फाइलें पहुंची उन्हें भी वापस कर दिया गया.
इसके अलावा बीजेपी के कुछ विधायक भी सचिवालय में विज के पास स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कुछ काम करवाने पहुंचे तो उनकी तरफ से कहा गया कि इसे वो सीएमओ से करवाएं. अनिल विज की इस नाराजगी की खबर आलकमान तक पहुंची हुई है. इस बीच विज स्वास्थ्य विभाग छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Air Pollution: हरियाणा में खतरनाक होता जा रहा वायु प्रदूषण का स्तर, 10 से ज्यादा शहरों में AQI 300 के पार