Haryana News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज हरियाणा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मधुबन पुलिस अकादमी (Haryana Police Academy) में सुबह 11 बजे के करीब आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति फ्लैग भी प्रदान करेंगे. हरियाणा को पहली बार राष्ट्रपति फ्लैग (Presidential Flag) मिल रहा है. इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं दोपहर ढ़ाई बजे के करीब शाह हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहकारिता विभाग की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.


जन उत्थान रैली में नहीं पहुंच पाए थे शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया था. पिछले दिनों सोनीपत जिले के गोहाना सब्जी मंडी में आयोजित जन उत्थान रैली में खराब मौसम की वजह से शाह नहीं पहुंच पाए थे, फिर फोन के माध्यम से शाह ने रैली को संबोधित किया था. रैली में पिछली बार ना पहुंच पाने की वजह से शाह का इस बार का दौरा और ज्यादा अहम हो गया है. और भी कई मायनों में शाह का दौरा अहम माना जा रहा है. 


कई लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा


पिछले दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में दो चरणों में होकर गुजरी. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी एकजुटता का संदेश दिया. माना जा रहा है भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव को कम करने के लिए भी शाह का हरियाणा दौरा महत्वपूर्ण है. हरियाणा आलकमान शाह के इस दौरे को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गेम चेंजर और मनोबल बढ़ाने के रूप में देख रहा है. दूसरा हरियाणा में 10 लोकसभा सीटे है और सभी पर बीजेपी का कब्जा है ऐसे में 2024 में लोकसभा चुनावों में फिर एक बार बीजेपी वही जीत दोहराना चाहती है. वही 2024 में ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने है. लोकसभा के चुनावों के परिणाम का असर जरूर विधानसभा चुनावों में भी नजर आने वाला है. इस लिहाज से भी शाह का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.  


यह भी पढ़ें: Punjab: राज्यपाल ने मांगा शिक्षकों को सिंगापुर भेजने का ब्यौरा, CM भगवंत मान बोले- 'हमारी जवाबदेही किसी गवर्नर...'