Amit Shah In Haryana: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के 'मिशन 2024' के तहत बीजपी आज हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंक रही है. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज हरियाणा के सिरसा से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करने जा रहे हैं. बता दें कि, अमित शाह सिरसा एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. वहीं एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, मनजिंदर सिंह सिरसा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने स्वागत किया. इस दौरान बिप्लब देब ने अमित शाह का पांव छूकर अभिवादन किया.


वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदरना और सचिव एडवोकेट वीरेंद्र कुमार को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. पुलिस रात को ही उनके घर पर पहुंच गई थी और सुबह तक उन्हें घर में ही नजरबंद करके रखा है. वहीं सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान को भी हिरासत में ले लिया गया.






इस रैली के क्या मायने?
बीजेपी ने अपने पहले सर्वे में पूरे देश में 50 ऐसी लोकसभा सीटें छांटी थी, जिसमें वे कमजोर हो रहे हैं. इसमें हरियाणा की 2 सीटें सिरसा और रोहतक थी. इसीलिए बीजेपी सिरसा से इसकी शुरुआत कर रही है. दूसरा सिरसा चौटाला परिवार का गढ़ रह चुका है. बीजेपी की केवल एक ही सांसद है, कोई विधायक नहीं है. इसलिए बीजेपी चौटाला परिवार के गढ़ में इनेलो के साथ-साथ जजपा को भी संदेश देना चाहती है. जजपा इस समय हरियाणा में गठबंधन की सहयोगी है. वहीं रैली से पहले पुलिस प्रशासन ने 130 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजे हैं। पुलिस को कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा था


यह भी पढ़ें: Amit Shah in Haryana: शाह की रैली में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, 36 DCP, 28 IPS अधिकारी समेत ADGP भी रख रहे नजर