(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे रोहतक तो कल पहुंचेंगे CM योगी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानिए क्या है वजह
Rohtak News: रोहतक में आज गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. वहीं कल यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आने वाले है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस अलावा ट्रैफिक रुट भी डायवर्ट किया गया है.
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह आएंगे. इसके अलावा कल यानि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बाबा रामदेव, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद पहुंचने वाले है. आपको बता दें कि गृह मंत्री शाह रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचेंगे जहां वे गौकर्ण के पास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि अस्थल बोहर के मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. शहर में करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. गृहमंत्री शाह तीनस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहने वाले है. सुरक्षा के लिए दो कंपनियां बाहर से मंगवाई गई है. इसके साथ ही रोहतक में सोनीपत से डीसीपी गौरव राजपूत के अलावा गुरुग्राम के मयंक गुप्ता के अलावा 12 डीएसपी के तैनाती होने वाली है.
ट्रैफिक रुट किया डायवर्ट
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बुधवार व गुरुवार को मस्तनाथ मठ के आगे रोहतक-दिल्ली हाइवे को वनवे किया गया है. रोहतक से दिल्ली जाने वालों वाहनों को राजीव गांधी चौक से होटल प्रबंधन स्थान के पास से बोहर की तरफ से गुजारा जाएगा. जहां से वाहन नांदल भवन से दाईं तरफ आईएमटी होते हुए खेड़ी साध के पास चौक पर निकल पाएंगे. इसके अलावा दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को मठ के आगे से ही गुजारा जाएगा.
मेहमानों के लिए बनेंगे 8 तरह के पकवान
बाबा मस्तनाथ मठ के कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 8 तरह के पकवान बनाए जा रहे है. बादाम व पनीर लच्छा और केसर युक्त खीर से वीआईपी मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. वहीं भंड़ारे में आने वाले लोगों के लिए लड्डू, जलेबी, बालूशाही, गोंदपाक, बर्फी, बेसन बर्फी, हलवा व आइस्क्रीम समेत 8 पकवान परोसे जाएंगे. इसके अलावा भंडारे में 8 तरह की सब्जियां भी बनाई जाएगी. मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए 300 लोगों की टीम काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh: हरियाणा में IAS अधिकारी पर ACB की कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला