Karnal News: हरियाणा पुलिस को भी मिलेगा राष्ट्रपति फ्लैग, 14 फरवरी को शाह आएंगे करनाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करनाल आने वाले है, इस दौरान वो हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति फ्लैग प्रदान करेंगे. वही हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
![Karnal News: हरियाणा पुलिस को भी मिलेगा राष्ट्रपति फ्लैग, 14 फरवरी को शाह आएंगे करनाल union home minister shah will give president flag to haryana police Karnal News: हरियाणा पुलिस को भी मिलेगा राष्ट्रपति फ्लैग, 14 फरवरी को शाह आएंगे करनाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/bd529fb2b8d83ad8d6e1e786932a25331667277236638381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा राज्य बनने के बाद हरियाणा पुलिस को पहली बार राष्ट्रपति फ्लैग (Presidential Flag) मिला है. इस फ्लैग को देने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आने वाले है. 14 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा पुलिस को करनाल में ये राष्ट्रपति फ्लैग प्रदान करने वाले है. यह जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) से मीडिया से बातचीत के दौरान दी है. विज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
लोकसभा में अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. इसको लेकर जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलते है. राहुल गांधी परिवार का भी अडानी से अच्छा मेलमिलाप है. विज ने बताया कि अडानी ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सबसे पहले बूस्ट करने का काम राजीव गांधी ने किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और छतीसगढ़ के सरकारों ने तो बकायदा अडानी से करार कर रखा है. अगर अडानी इतने ही गलत है तो कांग्रेस सरकारों ने उनसे करार क्यों किया. वही राहुल गांधी द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धार्मिक नेता ना होकर एक मामूली ठग बताने पर विज ने कहा कि उनकी भाषा पार्लियामेंट्री सिद्धांत के विपरीत है, जब आदमी खाली होता है तो इसी तरह के बयान देता है.
‘राहुल बनाना चाहते है राष्ट्रीय झगड़ा’
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार अडानी को लेकर बयानबाजी करते है. उससे मुझे लगता है कि अडानी से उनका कोई परिवारिक झगड़ा है, जिसे वो राष्ट्रीय झगड़ा बनाने में लगे हुए है. वही आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार विज राहुल गांधी को लेकर बयानबाजी कर चुके है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि जब जेपी ने यात्रा निकाली थी तो सारी दुनिया उठकर आ जाती थी है. अब ये यात्रा निकाल रहे है तो एक कुत्ता भी नहीं भौंका.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: आज गुरुग्राम जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रूट्स को लेकर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)