Punjab News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को पंजाब के अमृतसर जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता प्राटी में समय-समय पर परिवर्तन होते रहते है. मुझे लगता है कि पंजाब के नए पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ के नेतृत्व में बीजेपी मजबूत होगी और 2024 के लोकसभा चुनावों में पंजाब में ज्यादा से ज्यादा कमल खिले ये हमारा प्रयास रहेगा.  


कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अमृतसर लोकसभा की हिन्दुस्तान बस्ती में बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. मेघवाल ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी को सुनना सदैव दिव्य अनुभूति प्रदान करता है.



लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी पंजाब बीजेपी
आपको बता दें कि 11 जुलाई को पंजाब के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कमान संभाली थी. जिसके बाद से जाखड़ लगातार चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो जाखड़ को पार्टी हाईकमान की तरफ से पुनर्गठन को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. माना जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. जाखड़ ने इसके लिए फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. जाखड़ फिलहाल 13 लोकसभा क्षेत्रों कर रहे है. वो पार्टी कार्यकत्ताओं की लगातार बैठकें भी ले रहे है. 


जाखड़ को अध्यक्ष बनाकर बड़ा दाव खेल गई बीजेपी
2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने सुनील जाखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक बड़ा दाव खेला है. जाखड़ के लंबे राजनीतिक अनुभव और पंजाब में हिंदू वोट बैंक का फायदा बीजेपी को मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस में रहते हुए जाखड़ दो बार विधायक और एक बार लोकसभा के सदस्य रह चुके है. इसके अलावा वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: चौधरी बीरेंद्र सिंह का जेजेपी पर हमला, बोले- ‘घर के अंदर कदर नहीं होती वो ही बाहर’..