Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता को लेकर केंद्रीय मंत्री मेघवाल का बयान, कहा- ‘लॉ कमीशन ऑफ इंडिया में’..
Rohtak: रोहतक में केंद्रीय कानून मंत्री डॉ. अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालियान ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने 9 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया.
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री डॉ. अर्जुन राम मेघवाल ने समान नागरिक संहिता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मेघवाल ने देश के लोगों की मांग है कि समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. लेकिन अभी लॉ कमीशन ऑफ इंडिया में मामला अटका हुआ है. जब इसकी रिपोर्ट आएगी तो आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री ने कांग्रेस पर भी जोरदार निशाना साधा.
‘मीडिया का गला घोंटा गया’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान देश में मीडिया का गला घोंटा गया था. जो नेता उस दौरान जेल गए थे आज वो कांग्रेस के साथ खड़े है. उन्होंने कहा पता नहीं किस तरह की राजनीति चल रही है. वहीं मेघवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण काम किया है. उन्होंने 2024 के चुनावों में एक बार फिर पीएम मोदी को समर्थन देने की अपील की.
कांग्रेस सरकार में बिकती थी नौकरियां
वहीं केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालियान भी रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में पहले नौकरियां बिकती थी, जो बीजेपी ने अब बंद करवा दी है. उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद का जहर घोलकर राजनीति करने का आरोप लगाया. बालियान ने कहा कांग्रेस शासनकाल के दौरान विभिन्न घोटालों का बोलबाला था. बीजेपी सरकार ने एक आशा की किरण दिखाई है. वहीं पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर तंज कसते हुए बालियान ने कहा कि जिस व्यक्ति से ना चला जाता ना बैठा जाता वो भी हरियाणा में आकर राजनीति करने में लगा है. जो लोग हरियाणा में भाईचारे को खत्म करना चाहते थे उनके मंसूबों को जनता कभी पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.