Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन की खबरें सियासी गलियारों में चलने लगी है. गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीजेपी का रूख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के पास तो कुछ नहीं है, अगर उनके अच्छे नेता बीजेपी में आना चाहें तो आ सकते है और कमल से जुड़ सकते है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पिछले 20-25 वर्षों में गठबंधन के नाम पर कुछ नहीं किया है.
‘उनके पास कुछ नहीं रिजल्ट देख लो’
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शिरोमणि अकाली दल से जब बीजेपी का गठबंधन था तो हमें लगता था कि वो पंजाब के हित में काम कर रहे है लेकिन जबतक हमें समझ आने लगा तब तक उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां तक शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन की बात है तो हमारा जवाब यहीं है कि उनके पास अब कुछ नहीं है आप चाहे तो रिजल्ट देख लो. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में मतदाताओं के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है, इसका परिणाम जालंधर उपचुनाव में भी सामने आया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन की कोई संभावना नहीं.
केंद्रीय मंत्री ने आप पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पंजाब सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुफ्त में दिए गए उपहार से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कोई बढ़ावा नहीं मिलेगा क्योंकि प्रदेश पर पहले ही काफी कर्ज है. वहीं कर्नाटक में बीजेपी की हार पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि पार्टी के मत प्रतिशत में ज्यादा गिरावट नहीं आई है, कुछ कारणों की वजह से वहां बीजेपी चुनाव हारी जिनपर आत्ममंथन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Fatehgarh Sahib Crime: फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने ऐसे सुलझाई 50 लाख रुपए लूट की गुत्थी, 5 लुटेरे भी पहुंचे सलाखों के पीछे