UP And Punjab Election Voting: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 और पंजाब में एक चरण में सभी117 विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान संपन्न हुआ. इस बाबत यूपी और पंजाब चीफ इलेक्शन ऑफिसर्स ने आंकड़ों की जानकारी दी. पंजाब में शाम पांच बजे तक 63.44 फीसदी हुआ मतदान है. पंजाब में कांग्रेस, पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, शिअद और अन्य निर्दलियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. मतदान संपन्न होने के बाद सभी के चेहरों पर राहत तो दिखी लेकिन अब 10 मार्च की मतगणना का इंतजार और कयासों का दौर शुरू हो गया है.
वहीं यूपी की 59 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 15 लाख 75 हजार 430 जिसमें पुरुष वोटर 1 करोड़ 16 लाख 12 हजार 10 और महिला वोटर 99 लाख 62 हजार 324 है. 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 531 पुरूष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी थे.
कहां कितना हुआ मतदान?
CEO UP ने बताया कि राज्य की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक 60.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया मतदान हुआ. वहीं CEO Punjab के मुताबिक राज्य की सभी 117 सीटों पर शाम 6 बजे तक 64.48 फीसदी मतदान हुआ.
बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी. 58 सीटों पर 10 फरवरी को, 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं अब 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी, 57 सीटों पर 3 मार्च और7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.
पंजाब में इन प्रत्याशियों पर नजर
पंजाब में कुल 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 93 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख समेत कई बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. 10 मार्च को नतीजों का एलान होगा, तब सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही