UP-Punjab Election 2022:  देश के पांच राज्यों में चुनावी हलचल चरम पर है. वहीं बात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  और पंजाब (Punjab) की करें तो इन राज्यों में भी चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है. तमाम पार्टियों के नेता फिलहाल नामांकन (Nomination) दाखिल कर रहे हैं. गौरतलब है कि  आज पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के साथ यूपी की 59 सीटों पर नामांकन दाखिल किए जाने का आखिरी दिन है.


यूपी में तीसरे चरण की 59 सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन


बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को प्रदेश के 16 जिलों में मतदान किया जाएगा. इन जिलों में कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, ओरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं.


यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में होना है मतदान


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को , दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वहीं नतीजे 10 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे.


पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन


वहीं पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए भी आज उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने का आखिरी दिन है. कल भी कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पर्चा दाखिल किया था. इनमें सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से  नामांकन दाखिल करेंगे. इसी के साथ बता दें कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को की जाएगी. वहीं 4 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.


पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान


पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 फरवरी को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. वहीं 10 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Chandigarh School College Reopening: स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला, आदेश जारी


UP Election 2022: मुरादाबाद की छह सीटों पर बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों के मुस्लिम प्रत्याशी, जानिए किस सीट पर कौन है उम्मीदवार