Punjab News: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के एक छात्र के साथ मारपीट कर उसे अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना में छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है. लॉ के छात्र नरवीर सिंह के मुताबिक पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा ने उसके साथ मारपीट की है. इस मामले में अब उदयवीर और छात्र नरवीर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने 341, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है, फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


नरवीर ने उदयवीर पर लगाए बड़े आरोप


मामला बीते बुधवार का बताया जा रहा है. चंडीगढ़ के सेक्टर-17 के होटल हयात सेंट्रिक के कोयो रेस्टोरेंट में रात लगभग 10 के करीब की पूरी घटना बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा रात को ही सेक्टर-17 के थाने पहुंचे थे. छात्र नरबीर के अनुसार बुधवार की रात को उदयवीर के साथ गनमैन भी थे. गनमैनों ने भी उसके साथ मारपीट की थी. नरवीर के आरोप है कि उदयवीर ने उसे गनमैनों के साथ मिलकर अपहृत कर लिया और बाद में सेक्टर-17 पुलिस थाने ले गए. उदयवीर उस रेस्टोरेंट में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जन्मदिन की पार्टी करने पहुंचा था. वहीं नरवीर वहां अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. 


रेस्टोरेंट के शौचालय में की थी मारपीट


नरवीर का कहना है कि रेस्टोरेंट के शौचालय में भी उदयवीर ने उसपर हमला किया. इसके अलावा उसके परिजनों ने भी उसके साथ मारपीट की. नरवीर का कहना है कि जब वो जान बचाकर भाग रहा था तो उदयवीर के गनमैनों ने उसे सेक्टर-17/18 के लाइट प्वाइंट पर पकड़ लिया. जिसके बाद उसे गन प्वाइंट पर एसयूवी में डाला गया और पिटाई करने के बाद थाने ले गए. नरवीर का आरोप है कि वो उसे कही और लेकर जा रहे थे लेकिन उसके दोस्तों की गाड़ियों को आता देख उसे थाने ले गए. 


उदयवीर ने नरवीर पर लगाए आरोप


वहीं मामले को लेकर उदयवीर का कहना है कि वो शौचालय में था इस दौरान नरवीर ने उसके साथ मारपीट की. वो बाहर भागा तो नरवीर और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया. पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. वहीं रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि युवाओं के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो वह कार्रवाई करें.


यह भी पढ़ें: Haryana Monsoon Session: आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, पहले ही दिन हंगामा के आसार