UPSC Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Result 2023) का फाइनल रिजल्ट आज (16 अप्रैल) जारी कर दिया है. गुरुग्राम की बिटिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 170वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
बिटिया की सफलता पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. देश की सबसे कठिन परीक्षा में सराय अलावर्दी की रहने वाली सुमन यादव को 170वां रैंक मिला है. यूपीएससी के सफल अभ्यर्थियों की सूची में बिटिया का नाम देखकर परिजन खुशी से झूम उठे.
गुरुग्राम की बिटिया ने नाम किया रोशन
सुमन ने दूसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. पिछले वर्ष भी सुमन यादव ने परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. सुमन यादव यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी पिछले तीन वर्षों से कर रही थी. यूपीएससी परीक्षा का फाइनल नतीजा आने के बाद सुमन यादव ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि पहली से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गुरुग्राम के सुचेता मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की. 10वीं के बाद इंटर की पढ़ाई सुमन यादव ने जमालपुर गांव में सूरज पब्लिक स्कूल से की. स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद सुमन दिल्ली का रुख किया.
यूपीएससी की परीक्षा में मिला 170वां रैंक
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री ली. बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के सुमन ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. परीक्षा में नाकामी के बावजूद सुमन ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. बिटिया की सफलता से पिता बलवान सिंह यादव गदगद हैं.
पिता बेटी की कामयाबी को जीवन की सबसे बड़ी खुशी मानते हैं. उन्होंने बेटियों को पढ़ाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि समाज का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई पर होना चाहिए. बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा समाज को देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुमन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है. हर बच्चा सुमन की तरह ही कठिन मेहनत करने का जीवन में लक्ष्य बनाए. बलवान सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
(राजेश यादव)