UPSC EPFO Result 2023 News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों पर फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. UPSC EPFO में AIR 1 पाने वाले हरियाणा के गुरुग्राम के सचिव मेहरा ने कहा कि मेरी खुशी ऐसी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. AIR 1 पाना हर किसी का सपना होता है. मुझे टॉप 5 या टॉप 10 में आने की उम्मीद थी, लेकिन रैंक 1 प्राप्त करना अप्रत्याशित था. IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की. इस परीक्षा के लिए मैंने कड़ी मेहनत की ताकि देश के विकास में योगदान दे सकूं.


सचिव मेहरा ने कहा कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेटिव एग्जाम था उसके बाद इंटरव्यू था. मुझे 3-4 साल की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है. इसके सफलता के पीछे मेरे घर का आर्शीवाद रहा. मेरे दोस्तों ने हमेशा मेरा साथ दिया कि तुम कर सकते हो.


वहीं हरियाणा के गुरुग्राम से AIR-34 प्राप्त करने वाली पूनम नांदल ने बताया कि मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. मेरे परिवार में सभी खुश हैं. खासकर मेरे पति, जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की. मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था. मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई.


यहां देख सकते हैं रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में सहायक भविष्य निधि आयुक्त का फाइनल रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. यूपीएससी के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में सहायक भविष्य निधि आयोग के पद के लिए परीक्षा 2 जुलाई 2023 को ली गई थी. वहीं 3 से 14 जुलाई 2024 तक इंटरव्यू लिए गए थे. जिसका अब रिजल्ट घोषित किया गया है.


यह भी पढ़ें: अकाल तख्त के जत्थेदार ने सुखबीर सिंह बादल को किया तलब, जानें पूरा मामला