जलालाबाद: पंजाब के जलालाबाद में पुलिस ने पांच किलो अवैध रेत और 100 रुपये के साथ एक किसान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘मान साहब रहम करो’


अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्वीट कर भगवंत मान पर साधा निशाना


बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्वीट किया है, “क्रूर मजाक! 'मान साहब, गरीबों पर रहम करो,किसान को अपने ही खेत से 100 रुपये के साथ 5 किलो अवैध खनन रेत के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि पंजाब भर में 100 करोड़ रुपये मूल्य टन रेत का अवैध खनन किया जाता है. भगवंत मान साहब को पता है कि उनके 'राज' में क्या हो रहा है?



ये है मामला


दरअसल पंजाब में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिसला फाजिल्का के जलालाबाद के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले दिनों एक सूचना के आधार पर छापा मारा था. इस दौरान खेत में गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाल रहे एक किसान किशन सिंह को पुलिस ने पांच किलो रेत और 100 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसआई सतनाम दास ने कहा था कि आरोपी किसान रेत चोरी कर बेचता है. उसके खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Punjab Kisan Andolan: किसान आंदोलन पर बोले सीएम मान- मुर्दाबाद अच्छा नहीं लगता, मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा


Punjab Job Alert: PSSSB के सर्वेयर पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई