Hemkund Sahib Yatra 2023: पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से होगी शुरू, गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने की ये अपील
Hemkund Sahib Yatra : राज्य सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू कर दी जाएगी. वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा अक्टूबर के अंत में समाप्त होगी.
![Hemkund Sahib Yatra 2023: पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से होगी शुरू, गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने की ये अपील Uttarakhand gurudwara Hemkund Sahib Yatra 2023 Start 20 May Know all Update ANN Hemkund Sahib Yatra 2023: पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से होगी शुरू, गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/4f3603228711db0884a0ec4d22259baa1680689479160489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hemkund Sahib Yatra 2023: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में स्थित विश्व के सबसे उंचाई पर बने सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 20 मई से शुरू हो जाएगी. हेमकुंड साहिब प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा का कहना है कि 20 अप्रैल से बीएसएफ के जवान यात्रा के रास्ते की बर्फ को हटाने के लिए लगेंगे. आपको बता दें कि श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा के लिए हर साल देश विदेश से यात्री दर्शन करने के लिए आते हैं. वहीं इस साल संगत की बढती हुई संख्या को देखते हुए ट्रस्ट की तरफ से कमरों का निर्माण किया गया है. हेमकुंड साहिब की यात्रा अक्टूबर के अंत में समाप्त होगी. साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने आगे कहाकि किसी भी तरह की अफवाह से संगत सचेत रहें और हर साल की तरह बड़ी तादाद में हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पहुंचे.
राज्य सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस साल हेमकुंड की यात्रा 20 मई से शुरू कर दी जाएगी. वहीं इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी. ऐसे में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है. सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.
20 वर्षों से कपाटोद्घाटन व कपाटबंदी के मौके पर धाम में मौजूद रहते हैं दो जत्थे
जत्थे में शामिल होने के लिए तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट व जोशीमठ गुरुद्वारा पहुंचे थे. इनमें सरदार जनक सिंह व गुरवेंद्र सिंह का जत्था भी शामिल हैं. ये दोनों जत्थे बीते 20 वर्षों से कपाटोद्घाटन व कपाटबंदी के मौके पर धाम में मौजूद रहते हैं. आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है जो उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. यहां देश-विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. हेमकुंड साहिब समुद्र तल से 4329 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां साल में 7-8 महीने बर्फ जमी रहती है और मौसम बहुत ही सर्द बना रहता है.
हनुमान बेनीवाल के कार्यक्रम में रवि किशन का खास अंदाज, AAP नेताओं के साथ नजर आए यूपी BJP के सांसद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)