Gurugram: गुरुग्राम के सोहना रोड में तोड़फोड़, उपद्रवियों ने दुकान से लूटे सामान, कैमरे में कैद
Gurugram News: नूंह की घटना के बाद अब गुरुग्राम के सोहना रोड पर तोड़फोड़ हुई है. सरेआम उपद्रवियों ने दुकान से सामान लूट लिए. लूटपाट की ये घटना कैमरे में कैद हो गई है.
Gurugram Loot: हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना रोड पर तोड़फोड़ हुई है. तोड़फोड़ के बाद उपद्रवियों ने वहां लूटपाट की है. दंगाइयों ने दुकानों से सामान तक लूट लिया. सामान लूटते हुए कई उपद्रवी कैमरे में कैद हुए हैं. गुरुग्राम में भी हालात कंट्रोल से बाहर नजर आ रहे हैं.
सख्त कार्रवाई की जाएगी- सीएम खट्टर
नूंह में हिंसा पर समीक्षा बैठक के बाद सीएम मनोहल लाल खट्टर ने कहा, "कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस यात्रा पर आक्रमण किया. पुलिस पर भी आक्रमण किया गया. कई जगहों पर गाड़ियां जला दी गई. नूंह ज़िले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है. नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है. करीब 44 FIR दर्ज़ की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. इन सभी को मुआवजा जरूर दिया जाएगा. मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं."
राज्य के छह जिलों में धारा 144 लागू
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 23 लोग इस घटना में घायल हुए हैं. 120 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. 16 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. हिरासत में 16 लोगों को लिया गया है. हिंसा मामले में 16 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. कुल 200 आरोपी इस मामले में बताए जा रहे हैं. अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. नूंह हिंसा को लेकर सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग की गई है. राज्य के छह जिलों में धारा 144 लागू है.
बता दें कि सोमवार (31 जुलाई) को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की तरफ से निकाली जा रही यात्रा को रोकने की भीड़ द्वारा कोशिश किए जाने के कारण भड़की हिंसा भड़क गई. अधिकारियों ने कहा कि नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में 26 वर्षीय इमाम की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई.
Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर दिल्ली CM केजरीवाल बोले- ‘मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह...'