Punjab News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को अयोध्या से छह वंदे भारत रेलगाड़ियों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें से दो वंदे भारत ट्रेनों का फायदा पंजाब और हरियाणा को भी मिलने वाला है. दो वंदे भारत ट्रेनों का ठहराव अमृतसर और अंबाला रेलवे स्टेशनों पर होगा. इन स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का 2-2 मिनट के लिए ठहराव होगा.


अमृतसर जिला प्रशासन ने की तैयारियां
वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत आज 30 दिसंबर से होने वाली है. जिसको लेकर रेलवे और अमृतसर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां की गई है. ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आज पहले दिन यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा. शुक्रवार देर रात तक अमृतसर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह की तैयारियां की गई. वॉशिंग लाइन नंबर पांच वंदे भारत ट्रेन के लिए तैयार किया गया है. पीएम मोदी शनिवार को छह वंदे भारत रेलगाड़ियों का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले है. जिसमें से एक ट्रेन अमृतसर से दिल्ली के बीच चलेगी. इस वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. 


अंबाला में भी वंदे भारत का 2-2 मिनट होगा ठहराव
वहीं दिल्ली से जम्मू कश्मीर के कटरा स्टेशन तक जाने वाली और अमृतसर से पुरानी दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अंबाला रेलवे स्टेशन पर भी होगा. जिससे अंबाला मंडल में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 4 हो जाएगी. आज से शुरू होने वाली दोनों ट्रेनों को अंबाला रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा. नई दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलेगी और सुबह 11:44 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. अंबाला स्टेशन पर दो मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 2 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, कुमारी शैलजा बोली- ‘युवाओं को सिर्फ झूठी आस..’