Haryana News: हरियाणा के रोहतक में हुए बम धमाकों का फैसला 17 फरवरी को आने वाला है. पिछले कई दिनों से लगातार तारीख आगे बढ़ती जा रही है. करीब 26 साल पहले हुए इन बम धमाकों पर फैसला बुधवार को होना था लेकिन न्यायाधीश की छुट्टी होने की वजह से कल फैसला नहीं आ पाया. अब फैसले के लिए 17 फरवरी की तारीख दी गई है. आरोपी अब्दुल करीम के खिलाफ 2 बम धमाकों के मामले में फैसला आने की उम्मीद है. 


17 फरवरी को आएगा फैसला
मामले को लेकर न्यायालय द्वारा सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. वही मामले को लेकर दो वकीलों की बहस भी हो चुकी है. पहले कोर्ट ने तकनीकी कारणों के वजह से 15 फरवरी की तारीख दी थी. लेकिन 15 और 16 तारीख को फैसला नहीं आने की वजह से अब 17 फरवरी शुक्रवार को इसपर फैसला सुनाया जाएगा. 


मामले में दो आरोपी हो चुके है बरी
करीब 26 साल पहले सिलसिलेवार हुए इन बम धमाकों में से अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर लगातार 2 बम धमाके करने का आरोप है. अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ गवाही बंद की जा चुकी है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जब टुंडा की पेशी हुई तो उसने इन बम धमाकों में शामिल होने से इंकार कर दिया था. अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर दो केस रोहतक में चल रहे है तो वही 5 केस अन्य जगहों पर भी चल रहे है. इस मामले में दो आरोपी पहले बरी भी किए जा चुके है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रोहतक में साल 1997 में एक बम धमाका तो पुरानी सब्जी मंडी में एक रेहड़ी के पास हुआ था तो दूसरा धमाका किलो रोड पर हुआ था, इन बम धमाकों में किसी भी मौत तो नहीं हुई थी लेकिन कई लोग घायल हो गए थे. 


यह भी पढ़ें: Rohtak News: हरियाणा सीएम के कार्यक्रम में लगे मुर्दाबाद के नारे, छात्र-छात्राओं को लिया गया हिरासत में