शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा (Ranjit Singh Brahmpura) का 85 साल की आयु में मंगलवार को निधन हो गया. अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व सांसद ब्रह्मपुरा का चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में निधन हो गया. चीमा ने कहा कि ब्रह्मपुरा का अंतिम संस्कार तरनतारन में उनके पैतृक गांव ब्रह्मपुरा में बुधवार को किया जाएगा.


चार बार विधायक रहे रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा


ब्रह्मपुरा को हाल ही में शिरोमणि अकाली दल का संरक्षक नियुक्त किया गया था. अकाली दल प्रमुख बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ब्रह्मपुरा के निधन पर दुख व्यक्त किया. ‘माझे दा जरनैल’ (माझा का जनरल) कहे जाने वाले ब्रह्मपुरा चार बार विधायक रहे और उन्होंने 2014 से 2019 तक खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया था.


अकाली दल के लिए बड़ी क्षति- सुखबीर सिंह बादल


अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करते हुए कहा, "योद्धा और अकाली दल के जत्थेदार रणजीत सिंह जी ब्रह्मपुरा का जाना पंथ, पंजाब और शिरोमणि अकाली दल के लिए एक बड़ी क्षति है. इस झटके ने एक शून्य पैदा कर दिया है जिसे भरना मुश्किल होगा. जत्थेदार साहब जीवन भर राजनीति में पंथिक मूल्यों के अडिग प्रतीक बने रहे और इनकी रक्षा के लिए उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया. मैं उनकी आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."


पंथ और पार्टी की सेवा के लिए याद किया जाएगा- हरसिमरत कौर बादल


वहीं अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने शोक जताते हुए कहा, "अकाली दल के संरक्षक जत्थेदार रणजीत सिंह जी ब्रह्मपुरा के निधन से गहरा दुख हुआ. अनुभवी अकाली नेता को पंथ और पार्टी के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."


Punjab News: एसजीपीसी ने यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव किया पारित, केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप