Daljeet Kaur Passes Away: पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljeet Kaur) का गुरुवार को पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) जिले में निधन हो गया.  उन्होंने कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है और उनकी गिनती सफल एक्ट्रेस में होती है. दलजीत कौर ने 69 साल की उम्र में सुधर में स्थित उनके चचेरे भाई के घर पर सुबह आखिरी सांस ली. उनके निधन पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सहित उनके फैन्स भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.


ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं दलजीत कौर


69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं. उनके चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा के अनुसार कौर पिछले तीन वर्ष से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते एक साल से कोमा में थीं. दलजीत एक्टिंग की दुनिया के अलावा कबड्डी और हॉकी की भी खिलाड़ी रही थीं. उनके निधन पर पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा, सिंगर मीका सिंह ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. दलजीत कौर को याद करते हुए सतीश शाह ने ट्विटर पर लिखा, "एक प्यारी दोस्त और बैचमेट दलजीत कौर, जो गुजरे जमाने की पंजाबी एक्ट्रेस थीं का इस महीने 17 तारीख को निधन हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले. एफटीआईआई 1976 बैच."



ऐसा रहा दलजीत कौर का फिल्मी करियर


दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद कौर ने 1976 में ‘दाज’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था. दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जबकि पंजाबी में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया. दलजीत कौर ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘पूत जट्टां दे' (1983), ‘मामला गड़बड़ है’ (1983), ‘की बनू दुनिया दा’ (1986), ‘पटोला’ (1988) और ‘सईदा जोगन’ (1979) शामिल हैं.


Punjab News: ओल्ड पेंशन स्कीम पर आज कोई बड़ा फैसला ले सकती है पंजाब सरकार, यह है बड़ी बाधा